खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइन को भी मात देती है Navjot Singh Sidhu की बेटी | Rabia Sidhu Hot

2020-07-22 2

खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइन को भी मात देती है Navjot Singh Sidhu की बेटी | Rabia Sidhu Hot

भारत के दिग्गज क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में तो आप बखूबी जानते होंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी के बारे में। नवजोत की बेटी का नाम राबिया सिद्धू है। राबिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

राबिया पेशे से भले ही फैशन डिजाइनर हो, मगर दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं हैं। वह स्टाइल और खूबसूरती में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं।

राबिया सोशल मीडिया पर न सिर्फ अपने दोस्तों के साथ वालीं फोटोज शेयर करती हैं बल्कि साथ ही साथ वो अपने शानदार फोटोशूट्स भी शेयर करती रहती हैं। वहीं उनके अकाउंट पर कई तस्वीरें उनकी मां और पिता के साथ भी हैं। हाल ही में राबिया ने डब्बू रतनानी का फोटोशूट भी साझा किया है।

Videos similaires